फिरोजाबाद। एचडीएफची बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर रहते हुये धोखाधड़ी कर ग्राहक के खाते से हजारों की आनलाइन षापिंग और उसके खाते से अपने खाते में एक लाख से अधिक की धनराषि ट्रांसफर करने वाले साईबर अपराधी को थाना रसूलपुर व अपराध षाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बुधवार को वार्ता करते हुये बताया कि रसूलपुर निवासी इमरान खान ने थाना रसूलपुर में मुकदमा दर्ज कराते हुये अपनेे बैंक एकाउन्ट से धोखाधड़ी से रूपये निकालने का आरोप लगाया था। मामले की जांच साइवर टीम ने की। जांच में पाया गया कि बैंक में तैनात असिस्टेंट मैनेजर अजीत यादव ने इमरान के खाते से साइवर धोखाधड़ी कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर किये है। थाना रसूलपुर पुलिस ने अपराध षाखा के सहयोग से बुधवार को फरार आरोपी असिस्टेंट मैनेजर लखनऊ के मणियाॅव थाना क्षेत्र के अलीगंज सेक्टर ए निवासी अजीत यादव पुत्र सुधीर यादव को बस स्टेण्ड़ से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधी ने पूछताछ में बताया है कि वह एचडीएफसी बैंक में असिस्टैंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था तव उसने खाताधारक इमरान खान के खाते से उसकी बैंक डिटेल में हेराफेरी कर उसके खाते से 16,262 रूपये की आनलाइन खरीददारी की तथा यूपीआईव आईएमपीएस के माध्यम से कुल 1,40597 रूपये अपने स्वयं के दो खातों में स्थानान्तरित कर लिये। पुलिस द्वारा 16262 रूपये रिफण्ड़ कराये गये है।
धोखाधड़ी में एचडीएफसी बैंक का पूर्व असिस्टैंट मैनेजर गिरफ्तार