फिरोजाबाद।थाना नसीरपुर के गांव एमा लखनई स्थित खेत में बुधवार को एक युवक का षव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनांें ने हत्या कर षव लटकाने का आरोप लगाते हुये सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने षव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
एमा लखनई निवासी अरूण कुमार (25) पुत्र सोने लाल मंगलवार की रात रोजाना की तरह खेत पर सोने गया था। बुधवार की प्रातः जव वह घर नही लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। परिजन उसे देखने जव खेत पर पहुंचे तो वहां अरूण कुमार आम के पेड़ पर झूल रहा था। यह देख परिजन सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। परिजनों ने हत्या कर षव लटकाने का आरोप लगाते हुये सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस भी पहुंच गयी और षव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आयी है। परिजनों ने अस्पताल में आरोप लगाते हुये बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से रात्रि को अरूण का विवाद हो गया था। उन्हें उन्ही पर हत्या की आरोप लगाया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नसीरपुर का कहना है कि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नही दी है तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर जांच की जायेगी।
आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का षव, हत्या का आरोप