सीतापुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को विश्व प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ व मां ललिता मदिंर को कमेटी ने बैठक कर 31 मार्च तक के लिए बंद करा दिया गया है। विदित हो कि 24 मार्च को आमवस्या व 25 को नवरात्रि व्रत शुरू हो रहे हैं। इन दोनों पर्वो पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु चक्रतीर्थ व आदि गंगा गोमती में स्नान कर मां ललिता के दर्शन करने आते हैं। मंदिर के प्रबधंक मुन्ना लाल श्रीमाली ने बताया कि शनिवार को मंदिर के रिसीवर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 5 की अध्यक्षता में समिति की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई और 31 मार्च तक श्रद्धालुओं के आवागमन को प्रतिबन्धित करने के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। इसी प्रकार नैमिष स्थिति श्री सांई मंदिर, श्रीत्रिशक्ति धाम आन्द्या आश्रम, कालीपीठ व चक्रतीर्थ के द्वार बंद कर दिये गये।
बाक्स
कोरोना के भय से बंद हुए मां ललिता देवी मंदिर के कपाट व अन्य प्रमुख मंदिर